Tecno SPARK Go 2020 होगा 3 जीबी रैम और एंड्रॉयड 10 के साथ लॉन्च
Tecno-Spark-Go-okayprice
Hindi News

Tecno SPARK Go 2020 होगा 3 जीबी रैम और एंड्रॉयड 10 के साथ लॉन्च

पिछले साल Tecno मोबाइल ने भारत में अपनी ‘स्पार्क सीरीज़’ के स्मार्टफोन Tecno Spark Go को पेश किया था। यह फोन 5,499 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुआ था। भारतीय यूजर्स की डिमांड को देखते हुए Tecno ने इस साल की शुरूआत में 6,299 रुपये की कीमत वाला Tecno Spark Go Plus स्मार्टफोन को भी बाजार में उतारा था, जिसको काफी पंसद किया गया था। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी इस सीरीज़ का नया फोन Tecno SPARK Go 2020 नाम के साथ लॉन्च करने जा रही है।

फ़िलहाल Tecno SPARK Go 2020 को गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट किया गया है जिससे पता चलता है कि कंपनी जल्द ही इस फोन को बाजार में उतार सकती है। इस लिस्टिंग में फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही इसकी फोटो को भी शेयर किया गया है जिससे Tecno SPARK Go 2020 की लुक और डिजाईन का भी खुलासा हुआ है।

Tecno SPARK Go 2020 को इस लिस्टिंग में सिर्फ फ्रंट पैनल से ही दिखाया गया है। यह फोन वॉटरट्रॉप नॉच डिसप्ले पर बना हुआ है जो ‘वी’ शेप की है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां नैरो बेजल्स वाले हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। फोटो फोन के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन नज़र आ रहा है। लिस्टिंग में फोन को 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली डिसप्ले से लैस बताया गया है जो 320DPI सपोर्ट करेगी।

best deal on mobile

Tecno SPARK Go 2020 को एंडरॉयड 10 से लैस किया गया है जिसके साथ प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का हीलियो A20 चिपसेट दिए जाने की बात सामने आई है। इस लिस्टिंग के अनुसार फोन को 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में पावरवीआर जीई8300 जीपीयू दिए जाने की खुलासा भी गूगल प्ले कंसोल पर हुआ है।

Related posts

Leave a Comment

Pin It on Pinterest