Realme 6i हुआ भारत में लांच, जाने कीमत और फीचर्स के बारे में!
Realme ने भारत में अपनी 6 सीरीज का नया स्मार्टफोन “Realme 6i” लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। फोन में 48MP क्वाड रियर कैमरा, फास्ट चार्जिंग के साथ 4300 mAh की बैटरी और 6.5 इंच डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं। अब भारत में ग्राहकों को रियलमी 6 सीरीज के तीन स्मार्टफोन- Realme 6i, Realme 6, और Realme 6 Pro मिलेंगे। तो आइए जानते हैं फोन की ज्यादा डीटेल्स –
Realme 6i की कीमत
Realme 6i को दो वेरियंट में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन के 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है जबकि इसके 6GB + 64GB वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। यानी Realme 6i, 15 हजार से कम कीमत वाला एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है। फोन दो कलर ऑप्शन- लूनर वाइट और एक्लिप्स ब्लैक में मिलेगा। स्मार्टफोन की पहली सेल 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे होगी, और इसे फ्लिपकार्ट व Realme.com से खरीदा जा सकेगा।
Realme 6i के स्पेसिफिकेशंस
रियलमी 6 सीरीज के पुराने फोन्स की तरह इसमें भी 90Hz डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर है। फोन में 6.5 इंच का फुल HD रेजॉलूशन ( 2400×1080 पिक्सल) वाला डिस्प्ले मिलता है, जिसमें पंच-होल भी दिया गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। स्मार्टफोन 4 जीबी और 6 जीबी रैम ऑप्शन के साथ 64 जीबी स्टोरेज में आता है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 पर काम करता है। इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि फोन में बैन की गई 59-चाइनीज ऐप्स में से कोई भी ना हो।
48 मेगापिक्सल AI कैमरा
इस फोन के साथ आर्टिफिशल इंटेलिजेंस वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड ऐंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस मिल जाता है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए रियलमी 6i में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। खास बात है कि फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दाईं साइड में पावर बटन के साथ दिया गया है। फोन में 4300mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W फ्लैश चार्ज सपॉर्ट करती है। हालांकि फोन के साथ 20W का चार्जर दिया गया है।