OnePlus फिटनेस बैंड भारत में होने जा रहा है लांच, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
oneplus-band-okayprice.jpg
Hindi News

OnePlus फिटनेस बैंड भारत में होने जा रहा है लांच, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Band भारतीय बाजार में आज लॉन्च होने वाला है। लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत को लेकर कुछ जानकारियां सामने आई हैं। आइए जानते हैं इस बैंड में क्या क्या नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं और इसकी कीमत क्या हो सकती है।

OnePlus फिटनेस बैंड की आज यानी 11 जनवरी 2021 को लॉन्चिंग के साथ OnePlus आधिकारिक रूप से वियरेबल मार्केट में एंट्री कर रहा है। कंपनी की तरफ से OnePlus फिटनेस बैंड की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया गया है इससे पहले ट्वीटर पर OnePlus ने अपने इस अपकमिंग फिटनेस बैंड का टीजर पहले ही जारी कर दिया गया था। इस फिटनेस बैंड की कीमत करीब 2,499 रुपये हो सकती है। OnePlus फिटनेस बैंड की टक्कर Xiaomi ब्रांड के फिटनेस बैंड Mi Band 5 से होगी। OnePlus के अपकमिंग फिटनेस बैंड में कुछ कमाल के फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जो आमतौर पर स्मार्टवॉच में देखने को मिलेते हैं।

best deal on mobile

 इस फिटनेस बैंड के मुख्य फीचर की बात करें तो यह SpO2 सपोर्ट के साथ आएगा, जिसका मतलब है कि यह बैंड Blood Oxygen Level को मेजर कर सकता है। अभी तक इस तरह के फीचर्स को महंगी और प्रीमियम वॉच में देखा जा रहा था। OnePlus इस फीचर को अपने बैंड में लेकर आ रहा है, जो कंपनी का अच्छा कदम है। अमेजन इंडिया ने OnePlus Band के लिए अलग से एक पेज क्रिएट किया है, जिस पर इसकी कुछ जानकारियां सामने आई हैं। यह बैंड वॉटर रजिस्टेंट होगा और इसमें हर्ट रेट मॉनिटरिंग का विकल्प भी दिया जाएगा। कंपनी ने इसे दो रंग ऑरेंज ग्रे और ब्लैक ग्रे में टीज किया है।

लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डिवाइस सिंगल चार्ज में 14 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी।इस बैंड में स्पोर्ट्स और एक्सरसाइज़ ट्रैकिंग के लिए 13 अलग-अलग मोड होने की उम्मीद है। डिवाइस IP68- सर्टिफिकेशन के साथ आएगा यानी धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा। 

Related posts

Leave a Comment

Pin It on Pinterest