जल्द ही सबसे सस्ता JioPhone Next, 500 रुपये में करा सकते हैं बुक!
jiophone-next-okayprice
Hindi News

जल्द ही सबसे सस्ता JioPhone Next, 500 रुपये में करा सकते हैं बुक!

Reliance Jio जल्द ही अपना सबसे किफायती 4G स्मार्टफोन (Reliance Cheapest 4G Smartphone) लेकर आ रही है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Google के साथ मिलकर बनाया है जो कि दोनों की ऐप्स से लैस होगा। हर कोई आसानी से फोन को बिना किसी परेशानी के खरीद पाए इसका भी Reliance Jio ने इंतजाम किया है, बता दें कि कंपनी ने अपने किफायती स्मार्टफोन की बिक्री को फाइनेंस करने के लिए 5 बैंकों के साथ करार किया है।

इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्ट के जरिए सामने आई है। JioPhone Next खरीदने वाले ग्राहकों को फोन की कीमत का 10 प्रतिशत पहले देना होगा और बाकी का अमाउंट बैंक द्वारा फाइनेंस किया जाएगा।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पिरामल कैपिटल, आईडीएफसी फर्स्ट एश्योर और डीएमआई फाइनेंस ने 10 हजार करोड़ रुपये के कारोबार का भरोसा दिया है। इसके अलावा 4 अन्य नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) ने 2500 करोड़ रुपये के क्रेडिट सपोर्ट का भरोसा दिया है।

यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। बेसिक वेरिएंट 5,000 रुपये में उपलब्ध होगा और वहीं एडवांस वेरिएंट 7,000 रुपये में उपलब्ध होगा। Jio ने बिक्री के लिए डिस्ट्रीब्यूटर और फाइनेंस के साथ कुछ टारगेट तय किए हैं।

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात की जाए तो JioPhone Next में पॉलीकार्बोनेट बैक दी जाएगी और टॉप सेंटर पर पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल होगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें एक लेंस और एक एलईडी फ्लैश होगा।

इस फोन के फ्रंट पैनल में सेल्फी कैमरे के साथ थिक टॉप और बॉटम बेजल होंगे। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो कंपनी ने बताया कि यह फोन एंड्रॉयड के स्पेशल वर्जन पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन में Google Assistant, टेक्स्ट-टू-स्पीच कैपेबिलिटीज, लैंग्वेज ट्रांसलेशन, AR फिल्टर वाला स्मार्ट कैमरा और काफी कुछ दिया जा सकता है।

कैमरा ऐप को Google और Jio ने मिलकर तैयार किया है। यह ऐप नाइट मोड, HDR एन्हांस और Snapchat AR फिल्टर जैसे फीचर्स से लैस होगी। स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन में 4GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Related posts

Leave a Comment

Pin It on Pinterest