Whatsapp ने लांच किये नए इमोजी-चैटिंग करने में आएगा और मज़ा
मैसेजिंग एप वॉट्सऐप (Whatsapp) समय -समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स ऐड करता रहता है. कंपनी ने चैटिंग को और मजेदार बनाने के लिए जल्द ही Whatsapp पर नई इमोजी लॉन्च करने वाला है. आजकल इमोजी का ट्रेंड कॉफी बढ़ गया है. लोग ज्यादातर चैटिंग करते समय नए नए तरह के इमोजी का इस्तेमाल करते हैं. फिलहाल, इन नए इमोजी को वॉट्सऐप के बीटा वर्जन 2.20.197.6 पर इस्तेमाल किया सकता है. इस बात की जानकारी वेब बीटा इंफो की रिपोर्ट से मिली है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक नई इमोजी की स्टेबल वर्जन पर लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है.
वॉट्सऐप की नई इमोजी अपडेटिड और कॉफी मज़ेदार है. कंपनी ने खासतौर पर मौजूदा इमोजी से अलग और नए कलेक्शन बनाया है जिसमें शेफ, किसान और पेंटर की इमोजी को जोड़ा गया है. इसके अलावा स्किन टोन और कपड़ों से जुड़ी कई इमोजी भी दी जा सकती हैं.
दुनिया की दिग्गज मैसेंजर ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने एनिमेटेड स्टिकर के गलत तरीके से इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए स्टिकर को शेयर करने की एक नई लिमिट पेश की है. व्हाट्सऐप बीटा को ट्रैक करने वाली एक फैन वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. IANS की खबर के मुताबिक, वेबसाइट ने 1 अगस्त को किए गए एक ट्वीट में जानकारी दी कि एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) प्लेटफॉर्म के लिए लिमिट अभी तक एक समान नहीं है, हालांकि सामान्य नियम एक एमबी (1Mb) प्रति स्टिकर है.