WhatsApp को टक्कर देने के लिए Telegram, जल्द ला रहा है ये खास फीचर
telegram-video-call-okayprice
Hindi News

WhatsApp को टक्कर देने के लिए Telegram, जल्द ला रहा है ये खास फीचर

WhatsApp ऐप को टक्कर देने के लिए Telegram अब नए फीचर पर काम कर रहा है. इस समय इंडिया में टेलीग्राम काफी पॉपुलर हो रहा है और इसके यूजर्स तेजी से बढ़ रहे हैं. कई एडवांस्ड और उपयोगी फीचर होने के बाद भी इस प्लेटफॉर्म पर अब तक Video calling की सुविधा नहीं थी. लेकिन अब टेलीग्राम यूजर्स भी वीडियो कॉलिंग फीचर का मजा ले पाएंगे

टेलीग्राम ने वीडियो कॉलिंग फीचर को बीटा वर्जन 0.7 में जारी किया गया है. इस नए वर्जन को चाहें, तो यूजर microsoft के ऐप सेंटर प्लेटफॉर्म से भी डाउनलोड कर सकते हैं. यूजर को यहां पर एक और बात का ध्यान रखना होगा कि इस ऐप को रेगुलर टेलीग्राम ऐप के साथ ही इंस्टॉल करना होगा

फिलहाल अभी इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है, लेकिन टेलीग्राम कंपनी जल्द ही इसको अपडेट कर देगी. टेलीग्राम में ये सुविधा मिलने के बाद व्हाट्सऐप, वाइबर जैसे ऐप को कड़ी टक्कर मिल सकती है. बता दें इस ऐप पर वॉयस कॉल की सुविधा पहले से ही मौजूद है.

best deal on mobile

कंपनी के मुताबिक, इसके स्टेबल वर्जन को जारी होने में अभी कुछ समय लग सकता है. अगर आप अभी इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बनना पड़ेगा. इसके बाद जैसे ही ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी होगी, आप वीडियो कॉल कर पाएंगे. इसका वीडियो कॉलिंग इंटरफेस भी दूसरे ऐप्स की तरह ही है, इसलिए यूजर को कॉल के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं होगी

व्हाट्सऐप की तरह यह भी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. यहां पर 2 लाख लोगों का ग्रुप बनाया जा सकता है और यूजर पब्लिक चैनल भी यहां पर बना सकते हैं. पब्लिक चैनल तैयार करने का फीचर आपको अभी व्हाट्सऐप में नहीं मिलता है. ये फाइल, फोटो, वीडियो शेयरिंग के लिहाज से भी उपयोगी है. इसकी मदद से 1.5 जीबी तक की बड़ी फाइल को शेयर किया जा सकता है.

Related posts

Leave a Comment

Pin It on Pinterest