Vivo X60 Series इसी महीने भारत में होगी लॉन्च, जानें जरूरी डीटेल्स
vivx60-series-okayprice
Hindi News

Vivo X60 Series इसी महीने भारत में होगी लॉन्च, जानें जरूरी डीटेल्स

Vivo कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Vivo X60 Series को भारत में लॉन्च करने वाली है, बता दें कि कंपनी इसी महीने यानी मार्च में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। इसके अलावा Vivo ने VISION+ पहल की भी घोषणा की है जो मोबाइल फोन फोटोग्राफी पर फोकस करेगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस पहले के अंतर्गत Vivo X60 Series कंपनी की पहली सीरीज होगी।

इसके अलावा कंपनी RGBW कैमरा सेंसर के साथ एक और नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है लेकिन यह 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा। Vivo X60 Series की भारत में लॉन्च तारीख से पर्दा उठना अभी बाकी है।

Vivo X60 की स्पेसिफिकेशन

Vivo X60 फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 11 आधारित Origin OS 1.0 है। फोन में Exynos 1080 प्रोसेसर, ARM Mali-G78 GPU, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। इसमें 6.56 इंच की एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2376 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के साथ HDR10 और HDR10+ का भी सपोर्ट है।

Vivo X60 में कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है। लेंस के साथ फोर एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस भी 13 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए Vivo X60 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Vivo X60 में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, GPS/A-GPS, NFC और USB टाइप-सी पोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4300mAh की दमदार बैटरी है जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo X60 Pro की स्पेसिफिकेशन

Vivo X60 Pro में भी एंड्रॉयड 11 आधारित Origin OS 1.0 है। इस में 6.56 इंच की एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2376 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के साथ HDR10 और HDR10+ का भी सपोर्ट है। फोन में Exynos 1080 प्रोसेसर, ARM Mali-G78 GPU, 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

जहां तक कैमरे का सवाल है तो इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें तीन कैमरे Vivo X60 वाले हैं, जबकि चौथा लेंस 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस है। इस कैमरे के साथ भी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलेगा। कैमरे के साथ 60x सुपर जूम मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का लेंस है।

Vivo X60 Pro में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4200mAh की बैटरी है जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Related posts

Leave a Comment

Pin It on Pinterest