Samsung Galaxy Z Flip 5G हुआ लॉन्च, जानें प्राइस और बेस्ट फीचर्स
Samsung अगले महीने 5 अगस्त को ‘Galaxy Unpacked’ इवेंट का आयोजन करने जा रही है और इस इवेंट में कई नए डिवाइसेज को बाजार में उतारने वाली है। पहले खबर थी कि कंपनी इस इवेंट में Galaxy Z Flip 5G और Galaxy Note 20 को लॉन्च करेगी। लेकिन इवेंट से पहले ही सैमसंग ने Galaxy Z Flip 5G को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इसके साथ ही इसकी कीमत और उपलब्धता का भी खुलासा किया गया है। बता दें कि पहली बार कंपनी ने अपना फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip इस साल फरवरी में लॉन्च किया था और अब इसके 5G वेरिएंट की भी घोषणा कर दी है।
Samsung Galaxy Z Flip 5G की कीमत
Samsung Galaxy Z Flip 5G कुछ चुनिंदा मार्केट में 7 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन मिस्टिक ब्रोंज और मिस्टिक ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यूजर्स इसे Amazon.com, AT&T, Best Buy, Samsung.com और T-Mobile से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत $1,449.99 यानि लगभग 1,11,900 रुपये है। जो कि एलटीई वर्जन की तुलना में काफी ज्यादा है। एलटीई वर्जन भारत में 1,08,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy Z Flip 5G के फीचर्स
Samsung Galaxy Z Flip 5G को Qualcomm Snapdragon 865+ चिपसेट पर पेश किया गया है। चिपसेट और 5G सपोर्ट के अलावा इसके किसी फीचर में बदलाव नहीं किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी + डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जो कि फोल्ड करने के बाद 1.1 इंच हो जाता है। इसमें 8GB रैम और 256GB की इन-बिल्ट स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy Z Flip 5G में 12MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3,300mAh की बैटरी दी गई है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें nano-SIM + e-SIM सपोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर और ब्लूटूथ 5.0 दिए गए हैं।