iQOO Neo 9 Pro भारत में लॉन्च, जाने कैमरा, कीमत और फीचर्स
iQOO Neo 9 okayprice.
Hindi News

iQOO Neo 9 Pro भारत में लॉन्च, जाने कैमरा, कीमत और फीचर्स  

iQOO कंपनी ने  22 फरवरी 2024 को iQOO Neo 9 Pro भारतीय बाजार में उतारा है. इस नए  डिवाइस में कई सारे फ़्लैगशिप स्पेसिफिकेशन और फीचर्स दिए गए हैं. फोन में एक तरफ नॉर्मल यूजर्स के लिए स्मूथ डिस्प्ले और कैमरा मिलता है तो दूसरी तरफ गेमिंग के दीवानों का भी ख्याल रखा गया है. डुअल-टोन फिनिश में आने वाले फोन में और क्या है खास, चलिए जानते हैं.

स्पेसिफिकेशन

QOO Neo 9 Pro में 6.78 inch LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेस रेट को सपोर्ट करती है. फोन को ताकत देने के लिए इसमें लगा है स्नैपड्रेगन 8 Gen 2 चिपसेट तो 5160 mAh बैटरी भी मिलने वाली है. बताने की जरूरत नहीं, फिर भी बता देते हैं कि फोन चार्जर के साथ 120 वॉट कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि फास्ट चार्जर बॉक्स के साथ ही आता है. QOO Neo 9 Pro में लेटेस्ट वाईफाई 7 का भी प्रबंध है.

इसके साथ 8GB/12GB LPDDR5X RAM मिलती है. इसके साथ 12GB extended RAM मिलती है. इस फोन में 128GB/256GB UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे

सॉफ्टवेयर और कैमरा

iQOO Neo 9 Pro फोन के पीछे वाले पैनल में दो कैमरे वाला सेटअप है जिसमें प्राइमरी शूटर 50 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा कैमरा अल्ट्रावाइड लेंस है जो 8 मेगापिक्सल का है. मेन कैमरा Optical image stabilization (OIS) सपोर्ट करता है. इसमें  सेल्फ़ी के लिए भी आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल वाला सैमसंग शूटर रख ही लीजिए. फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है.

कीमत और ऑफर्स

iQOO Neo 9 Pro को तीन वेरिएंट्स – 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB स्टोरेज के ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज का दम 35,999 रुपये और 12 जीबी वाले मॉडल का दाम 39,999 रुपये है. इस हैंडसेट की सेल 23 फरवरी से iQOO Store और Amazon स्टोर से शुरू हो चुकी है. iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन पर 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जो 26 फरवरी तक ही मिलेगा. कंपनी की ओर से चुनिंदा बैंक पर 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है.

Related posts

Leave a Comment

Pin It on Pinterest