3 अगस्त को Google Pixel 4a स्मार्टफोन होगा लांच, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
Google का नया स्मार्टफोन Pixel 4a लंबे इंतजार के बाद 3 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। यह Google का नेक्सड मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। Pixel 4a स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। Jon Prosser के ट्वीट के बाद 3 अगस्त की Google Pixel 4a की लॉन्चिंग डेट को कंफर्म माना जा रहा है। Google Pixel 4a का भारत में iPhone SE और OnePlus Nord से मुकाबला होगा। ऐसी उम्मीद है कि Pixel 4a की कीमत इन दोनों स्मार्टफोन से कम हो सकती है। अगर कीमत की बात करें, तो Pixel 4a की कीमत 349 डॉलर करीब 26,000 रुपए में लॉन्च किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स
Google के नए स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर होगा। लीक हुयी रिपोर्ट के मुतबाकि फोन 6GB रैम के साथ आएगा और Android 11 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि पिछले महीने आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने अपने अगले Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का ऐलान किया था। फोन में 5.81 इंच के पंच होल डिस्प्ले पैनल दिया जायेगा। फोन के बैक में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा फोन में फेस स्कैनिंग के लिए एरे कैमरा भी दिया जा सकता है। फोन के रियर पैनल पर 12.2MP का प्राइमरी लेंस मिलेगा, जो 8MP सेल्फी कैमरा के सपोर्ट के साथ आएगा।
लांच होने में हो रही थी देर
Google Pixel 4a स्मार्टफोन सीरीज को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी की वजह से दुनियाभर के कई देशों में लॉकडाउन होने की वजह से Google को इवेंट टालना पड़ा। इस स्मार्टफोन सीरीज को अब तक लॉन्च नहीं किया गया है। हालांकि, इस स्मार्टफोन सीरीज से जुड़े कई लीक्स सामने आ चुके हैं।