सैमसंग का नया फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 2 हुआ लॉन्च, जानें फ़ीचर्स
सैमसंग कंनपी ने अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 2 को लॉन्च कर दिया है. इस फ़ोन को गैलेक्सी अनपैक्ड 2020 पार्ट 2 वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया गया है. ये फोन की डिस्प्ले पहले से ज्यादा फ्लेक्सिबल होगी. Galaxy Z Flip की तुलना में इसमें कई अपग्रेड्स दिए गए हैं.
स्क्रीन
Samsung Galaxy Z Fold 2 में 6.2 इंच की स्क्रीन दी गयी है. साथ ही इसकी मेन स्क्रीन खुलने पर 7.6 इंच की हो जाएगी. सैमसंग के अनुसार गैलेक्सी फोल्ड में 4.6 इंच का कवर स्क्रीन और 7.3 इंच का मेन स्क्रीन है और इस आधार पर गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 काफी अपग्रेड है. यह फोन 12जीबी रैम और 512जीबी मेमोरी और 12जीबी रैम व 256जीबी मेमोरी के साथ लॉन्च किया गया है.
कैमरा
Galaxy Z Fold 2 में दिए गए कैमरा की बात करें तो इसमें 10 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है और रियर कैमरे में तीन सेंसर दिए गए हैं. रियर कैमरों में 12एमपी अल्ट्रा वाइड, 12एमपी वाइड एंगल और 12एमपी टेलीफोटो कैमरा है, जिसके साथ 10x जूम अवेलेबल है.
बैटरी
Samsung Galaxy Z Fold 2 में 4500 mAh की बैटरी है, जो गैलेक्सी फोल्ड तुलना में ज्यादा दमदार है. इससे पहले कंपनी गैलेक्सी फोल्ड और गैलेक्सी जेड फ्लिप लॉन्च कर चुकी है. इसके अलावा इसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी फ़ीचर दिया गया है. फ़ोन के साइड में फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
कीमत
ये फोन भारत में कब लॉन्च होगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन अमेरिका में यह फोन 1,999 डॉलर यानी लगभग 1,48,300 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह फोन दुनियाभर के 40 बाजारों में उपलब्ध होगा, जिसमें अमेरिका और साउथ कोरिया प्रमुख हैं. फोन को अमेरिका और दक्षिण कोरिया में 18 सिंतबर से खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी प्री बुकिंग कल से शुरू की जा चुकी है.