भारत में 15 सितंबर को लॉन्च होगा Redmi 9i, जानें इसमें क्या हो सकता है खास!
Redmi 9i स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 15 सितंबर को दस्तक देगा. Redmi 9 सीरीज के तहत आने वाला Redmi 9i चौथा स्मार्टफोन होगा. लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत लीक हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेडमी का यह नया फोन 8 हजार रुपये से कम दाम में आएगा.
Redmi 9i स्मार्टफोन 4GB रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ दो वेरियंट में मिलेगा. कंपनी ने फोन के कुछ फीचर्स को रिवील कर दिया है. कंपनी ने टीजर में लिखा है, ‘Big On watching Videos’, जिसका मतलब साफ है कि फोन की स्क्रीन बड़ी होगी.
Redmi 9i में एक बड़ी डिस्प्ले होगी, इसके अलावा इसमें बड़ी बैटरी और स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो-एसडी कार्ड सपोर्ट भी आएगा. फोन में गेम-सेंट्रिक फीचर्स और बेहतर कैमरा मिलने की उम्मीद है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसके दोनों वैरिएंट की कीमत 10000 रुपये से कम होगी. रेडमी 9 सीरीज की सभी फोन की कीमत 10000 रुपये के आस-पास ही है.
रेडमी की इस सीरीज में पहले से Redmi 9, Redmi 9A और Redmi 9 Prime मौजूद हैं. Xiaomi मोबाइल कंपनी का यह नया हैंडसेट Mi.com और Flipkart से बेचा जाएगा. Redmi 9i की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये होगी.