फेसबुक ने मैसेंजर में किए गए कई बदलाव, अब सुरक्षित हो जाएगी आपकी चैट
facebook-messenger-rooms
Hindi News

फेसबुक ने मैसेंजर में किए गए कई बदलाव, अब सुरक्षित हो जाएगी आपकी चैट

फेसबुक ने अपने मैसेंजर पर डाटा को सुरक्षित रखने के लिए कई अहम बदलाब किए हैं. अब मैसेंजर में एक प्राइवेसी फीचर लॉन्च किया गया है जिसके आने से फेसबुक यूज़र्स ऐप पर सीधे दूसरे यूज़र्स के मैसेज और कॉल को कंट्रोल कर सकेंगे.

हाल ही में फेसबुक ने अपने मैसेंजर प्लेटफॉर्म पर कई अहम बदलाव किए हैं. जिससे कि सोशल मीडिया पर जुड़ रहे लोगों की चैट को सुरक्षित किया जा सके.

मैसेज और कॉल होंगे नियंत्रित

फेसबुक अपने मैसेंजर में एक नया प्राइवेसी फीचर लाया है. इस नए फीचर के आने से फेसबुक यूज़र्स ऐप पर सीधे दूसरे यूज़र्स के आ रहे मैसेज और कॉल को कंट्रोल कर सकेंगे. दरअसल इस फिचर के आने के बाद Facebook Messenger ऐप को लॉक फीचर जैसी नई व्यवस्था मिल जाएगी.

जिसके जरिए यूजर इस फीचर के तहत अपने मोबाइल में ऐप को लॉक कर सकेंगे. इस फिचर्स के आने के बाद यूज़र्स अपने बायोमेट्रिक्स जैसे कि टच और फेस आईडी का इस्तेमाल करके ऐप को अनलॉक कर सकेंगे.

एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए जल्द होगी लॉन्चिंग

इस फीचर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. वर्तमान में Facebook Messenger ऐप की यह सुविधा iOS और iPad यूज़र्स तक ही सीमित रखी गई है. फेसबुक मैसेंजर जल्द ही आने वाले दिनों में एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए इस फिचर को लॉन्च करने की तैयारी में है.

फेसबुक ने मैसेंजर ऐप के लिए एक और प्राइवेसी फीचर की घोषणा की है. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स ऐप की मदद से दूसरे यूजर्स के मैसेज और कॉल को कंट्रोल कर सकेंगे. इसके साथ ही व्हाट्सऐप की तर्ज पर फेसबुक पर भी उन तस्वीरों को धुंधला कर दिया जाएगा, जो मैसेज रिक्वेस्ट फोल्डर में आते हैं.

Related posts

Leave a Comment

Pin It on Pinterest