अगले हफ्ते लॉन्च हो सकता है PUBG का इंडियन वर्जन, Battlegrounds Mobile India
PUBG के इंडियन वर्जन बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के लॉन्च को लेकर हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है. ताजा अपडेट्स के मुताबिक ये गेम अगले हफ्ते भारत में लॉन्च हो सकता है. इस गेम का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है.
पॉपुलर गेम PUBG मोबाइल के इंडियन वर्जन Battlegrounds Mobile India के बीटा वर्जन को मिल रहे रेस्पॉन्स को देखते हुए इसके पब्लिक वर्जन को अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जा सकता है
गेम बनाने वाली कंपनी क्राफ्टन ने शुरू में गेम का बीटा वर्जन का एक्सेस दिया था. जिसके बाद इसे अब तक पांच मिलियन यूजर्स ने डाउनलोड कर लिया है. इससे ये अंदाजा होता है कि पबजी के इंडियन वर्जन का लोगों के बीच कितना क्रेज है. वहीं अब जल्द ही कंपनी इसका पब्लिक वर्जन भी लॉन्च करने जा रही है.
डेटा चोरी के आरोप के बाद PUBG को पिछले साल भारत में बैन कर दिया गया था. वहीं इस बार लॉन्च किए जा रहे Battlegrounds Mobile India गेम के लिए कंडीशंस को पहले से ज्यादा स्ट्रिक्ट कर दिया है. जहां पहले पबजी खेलने के लिए प्लेयर्स को फेसबुक, गूगल प्ले या फिर गेस्ट अकाउंट के माध्यम से लॉग-इन करने की सुविधा मिलती थी, वहीं अब इस गेम को लॉग-इन करने के लिए OTP की जरूरत होगी. सिर्फ इसी के जरिए Battlegrounds Mobile India गेम को लॉग-इन किया जा सकेगा.
Battlegrounds Mobile India गेम को OTP के जरिए ही लॉग-इन किया जा सकेगा. OTP वेरिफाई करने बाद ही गेम खेला जा सकेगा.
प्लयेर्स वेरिफाई कोड को तीन बार डाल सकेंगे. इसके बाद ये इनवैलिड हो जाएगा.
एक वेरिफिकेशन कोड सिर्फ पांच मिनट तक ही वैलिड रहेगा, इसके बाद एक्सपायर हो जाएगा.
लॉग-इन के लिए प्लेयर्स सिर्फ 10 बार OTP रिक्वेस्ट कर सकेंगे. इससे ज्यादा करने पर 24 घंटे के लिए रिक्वेस्ट बैन हो जाएगी.
प्लेयर एक मोबाइल नंबर से मैक्सिमम 10 अकाउंट पर रजिस्टर कर सकेंगे.
Battlegrounds Mobile India गेम को भारत में फौजी गेम से कड़ी चुनौती मिलेगी। FAU-G गेम की बात करें तो इस गेम को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। यह गेम गूगल प्ले-स्टोर पर अवेलेबल है और इसका साइज 460MB है। इस गेम को गलवान घाटी की जंग की थीम दी गई है। इसमें यूजर्स को कैंपेन मोड के साथ Team Deathmatch बीटा मोड मिलेगा। Team Deathmatch बीटा मोड एक मल्टीप्लेयर मोड है। इस मोड में यूजर्स को नए हथियार के साथ बाजार मैप मिलेगा। इसमें यूजर्स ऑनलाइन प्लेयर्स या अपने दोस्तों के साथ टीम बनाकर 5v5 बैटल में अन्य प्लेयर्स के साथ खेल सकते हैं।